रामदरश मिश्र की सम्पूर्ण कहानियाँ (तीन खंडो में )

रामदरश मिश्र की सम्पूर्ण कहानियाँ (तीन खंडो में )

Author रामदरश मिश्र
Year of Issue 2022
Publication Name इंद्रप्रस्थ प्रकाशन
Link के -71, कृष्णनगर, दिल्ली- 110051

Description

रामदरश मिश्र अत्यंत महत्त्वपूर्ण कवि के साथ-साथ अत्यंत महत्त्वपूर्ण उपन्यासकार और कहानीकार भी हैं। इन्द्रप्रस्थ प्रकाशन ने इनके पंद्रह कहानी-संग्रहों की कहानियों को 'कहानी समग्र' के तहत तीन खंडों में प्रकाशित किया है। मिश्र जी के समस्त लेखन की धुरी है अनुभव। ये प्रगतिशील दृष्टि से अनुभवों को रचकर ऐसा संसार खड़ा करते हैं जो पाठकों को अपना संसार लगता है। मिश्र जी की जीवन-यात्रा गाँव से लेकर नगर तथा महानगर तक है। इन्होंने गाँव को तो आर-पार जिया ही, शहर को भी उतनी गहराई से जिया जितनी गहराई से संभव हो सका। अतः इनकी कहानियों में गाँव, नगर और महानगर के जीवन-यथार्थ के विविध आयाम प्रभावशाली ढंग से रूपायित हुए हैं। अंतर्जगत् से लेकर बहिर्जगत् तक की व्याप्ति इन कहानियों में है। कथ्य के अनुसार कहानियों ने छोटा या बड़ा आकार ग्रहण किया है। इन कहानियों में सर्वत्र सादगी का सौंदर्य और मूल्य-चेतना है जिसके कारण ये पाठकों को अधिक पठनीय तो लगती ही हैं उनके भीतर व्याप्त मानवीय कवियों को जगाती भी हैं।