रचनाकार रामदरश मिश्र

रचनाकार रामदरश मिश्र

Author नित्यानंद तिवारी -ज्ञान चन्द गुप्त
Year of Issue द्वितीय संस्करण -1997
Publication Name राधा पब्लिकेशन
Link 4378/4 B, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली

Description

स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी साहित्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले रचनाकारों में रामदरश मिश्र का महत्त्वपूर्ण स्थान है। साहित्य सृजन में अनवरत सक्रिय मिश्र जी की उपस्थिति, गुण और परिमाण दोनों ही दृष्टियों से उल्लेखनीय है। कथा-साहित्य (विशेषकर उपन्यास) और कविता में तो उनका योगदान निश्चय ही महत्त्वपूर्ण है, लेकिन आलोचना, निबन्ध, यात्रावृत्त, जीवनी लेखन में उनके कार्य को कम करके आंकना 'निहितार्थ' के बिना संभव नहीं।

 

बहुमुखी प्रतिभा के धनी, रामदरश मिश्र का व्यक्तित्व हो या रचनाएं, उनकी विशेषता ही यही है कि उनमें बनावट कम से कम है- सहज सादगी ही उसका प्राण है। भारतीय जीवन के अनेक प्रश्न और पीड़ाओं से उपजी उनकी हर रचना एक सीधे-सादे लेकिन संवेदना में गहरे धंसे जागरूक आदमी का संजीदा बयान है।

 

इस पुस्तक में उनके व्यक्तित्व, सोच एवं लेखन के हर पहलू पर कई लेख हैं, जिनमें उनके साहित्यिक योगदान का आकलन, विश्लेषण और मूल्यांकन का प्रयत्न है। मिश्र जी की रचनाओं के क्रम में लगभग 50 वर्षों की हिन्दी साहित्य की गतिविधियों का आभास भी इसमें मिलता है।

 

मिश्र जी के रचनाकर्म को बेलाग दृष्टि से समझने एवं अनुसंधाताओं को एक नई एवं संतुलित दृष्टि देने में निश्चय ही यह पुस्तक अपनी भूमिका निभाएगी।