रामदरश मिश्र की कहानी-यात्रा

रामदरश मिश्र की कहानी-यात्रा
Author | स्मिता मिश्र |
Year of Issue | 2012 |
Publication Name | नमन प्रकाशन |
Link | 423/1,अंसारी रोड, दरियागंज, नयी , दिल्ली -110002 |
Description
मिश्रजी की कहानी-यात्रा छठे दशक में शुरू तो हो गई थी किन्तु उसे सघनता सातवें दशक में प्राप्त हुई। छठे-सातवें दशक में अनेक छोटे-बड़े वाद (आन्दोलन नहीं) खलबलाये हुए थे और उनसे जुड़कर साहित्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की आपाधापी मची हुई थी। उन वादों की निरर्थकता पहचान कर मिश्र जी उनमें से किसी भी वाद से जुड़े नहीं, ये तो अपने समय की चेतना के प्रवाह के साथ स्वतः ही चल रहे थे।
मिश्र जी के समस्त लेखन की धुरी है अनुभव । ये प्रगतिशील दृष्टि से अनुभवों को रच कर एक ऐसा संसार खड़ा करते हैं जो पाठकों को अपना संसार लगता है। मिश्र जी की जीवन-यात्रा गाँव से लेकर महानगर तक है।
प्रस्तुत पुस्तक में संकलित लेखों में मिश्र जी की कहानियों की अंतरंग यात्रा की गई है। भिन्न-भिन्न लेखकों ने अपने अपने दृष्टिकोण तथा कथा-विवेक से इन कहानियों की शक्ति-अशक्ति की प्रभावशाली पहचान की है।
मिश्र जी की कविता-यात्रा और उपन्यास-यात्रा की विशिष्ट पहचान कराने वाली कई संपादित पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है तो मुझे लगा कि इनकी कहानी-यात्रा का आकलन करने वाले लेखों को भी एकत्र कर एक पुस्तक संपादित होनी चाहिए। मिश्र जी के रचना-कर्म में कविता और उपन्यास की ही तरह कहानी का भी विशिष्ट स्थान है। इसी विचार से प्रेरित होकर मैंने यह पुस्तक संपादित की है।
इसी पुस्तक से