रामदरश मिश्र: व्यक्ति और अभिव्यक्ति

रामदरश मिश्र: व्यक्ति और अभिव्यक्ति

Author जगन सिंह, स्मिता मिश्र
Year of Issue 1999
Publication Name वाणी प्रकाशन
Link वाणी प्रकाशन समूह,दरियागंज,नई दिल्ली।

Description

रामदरश मिश्र 15 अगस्त 1999 को अपने जीवन के पचहत्तर वर्ष पूरे कर रहे हैं। ये पचहत्तर वर्ष उस कृती सर्जक और साहित्य चिन्तक के हैं जिसने कविता, कहानी, उपन्यास, आलोचना के साथ-साथ अन्य कई विधाओं में बहुत सार्थक एवं श्रेष्ठ लेखन किया है। इसलिए यह ज़रूरी लगा कि इस अवसर पर मिश्र जी के व्यक्तित्व एवं साहित्य की सम्यक् यात्रा की जाए। डॉ. जगन सिंह एवं डॉ. स्मिता मिश्र के प्रयत्नों से यह कार्य संभव हो सका। उनके अनुरोध पर सुधी आलोचकों ने मिश्र जी के समग्र लेखन की गहरी पहचान करायी है तथा उनके मित्रों तथा आत्मीयों ने उनके जीवन और व्यक्तित्व भी अनेक जानी-अनजानी सिम्तें उद्घाटित की हैं। निश्चय ही यह पुस्तक रामदरश मिश्र के व्यक्तित्व और सृजन को समझने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी और उनके आलोचकों तथा पाठकों को गहरी तृप्ति प्रदान होगी।