कविता समग्र

कविता समग्र

Author रामदरश मिश्र
Year of Issue 2019
Publication Name अमन प्रकाशन
Link अमन प्रकाशन 104-ए/80 सी, रामबाग, कानपुर-208012 (उ.प्र.) मो.: 09839218516,08090453647 फोन : 0512-2543480 (ऑफिस)

Description

रामदरश मिश्र का कविता समग्र उनकी कविताओं के रूप वैविध्य और भाव-विचार की गहराई की पहचान करायेगा। 'पथ के गीत' से लेकर 'रात सपने में' की लम्बी काव्य-यात्रा में प्रकृति, व्यक्ति और समाज के जीवन के बहुआयामी यथार्थ और तज्जन्य सौन्दर्य के मार्मिक चित्र अंकित हुए हैं। यह कविता-समग्र इस बात की भी पहचान करायेगा कि मिश्र जी अपने समय के प्रति कितने सचेत रहे हैं। इसके तहत ही उनकी कविताओं में सतत नूतनता दीप्त होती गई है। कथ्य और भाषा दोनों दृष्टियों से ये कविताएं मिश्र जी की सजग समय- चेतना का साक्ष्य प्रस्तुत करती हैं। मिश्र जी किसी भी प्रकार के जड़ बंधन में बंधे नहीं। उन्होंने मुक्तभाव से गद्य छन्द की तो विपुल कविताएं रचीं ही, गीत, ग़ज़ल और मुक्तक के साथ भी खुले मन से चलते रहे और सभी पर उनका अधिकार लक्षित हो रहा है। कविताएं किसी भी शैली की हैं उनमें ग्राम-परिवेश की चेतना और सौन्दर्य व्याप्त है। मूल्य-बोध भी। सहजता का संस्कार भी उन्हें गाँव से मिला है। इन कविताओं की विशेषता यह भी है कि ये सहज संप्रेष्य हैं। ये न स्वयं उलझी हैं न पाठकों को उलझाती हैं।