स्मृतियों के छंद

स्मृतियों के छंद
Author | रामदरश मिश्र |
Year of Issue | |
Publication Name | प्रलेक प्रकाशन |
Link | https://www.amazon.in/Smritiyon-Ke-Chhand-Ramdarash-Mishra/dp/8170553679 |
Description
'स्मृतियों के छन्द' में लेखक ने चौदह दिवगत व्यक्तियों को शिद्दत से याद किया है जिनसे वह शिष्ट, मित्र या साहित्यकार के सम्बन्धों से गहराई से जुड़ा रहा है। ये व्यक्तित्व किसी न किसी रूप में विशिष्ट रहे हैं किन्तु लेखक ने उनकी विशिष्टता को सामान्य मनुष्यता के भीतर से पहचाना है। ये व्यक्तित्व एक ओर सामान्य मनुष्य-समाज के बीच अपना प्रसार करते हैं दूसरी ओर रह-रहकर अपनी विशिष्ट छवियाँ दीप्त करते रहते हैं। लेखक ने इनके साहचर्य से प्राप्त अनुभवों द्वारा इनके जीवन की अंतरंग छवियाँ चित्रित की ही हैं, अपनी विवेक-दृष्टि से इनकी मूल्यवादी चेतना की पहचान भी की है। अनेक छोटे-छोटे प्रसंगों और घटनाओं द्वारा इनकी गहरी मानवीय संवेदना, व्यवहार और मूल्य-दृष्टि मूर्त की गयी है। इसलिए 'स्मृतियों के छन्द' केवल स्मृतियाँ ही नहीं हैं व्यक्तियों की सुखात्मक दुखात्मक मानवीय कवियों से बना वह छन्द भी है जो पाठक के भीतर कुछ कविता-सा छोड़ जाता है।